फिल्मी दुनिया में अपनी कॉमेडी के दम पर अलग पहचान बनाने वाले अभिनेता एवं कॉमेडियन जॉनी लीवर की बेटी जैमी के चर्चे इन दिनों काफी हो रहे हैं। दरअसल सिन्टा अर्थात सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन और 48 ऑवर फिल्म प्रोजेक्ट द्वारा आयोजित एक्टफेस्ट में जॉनी लीवर अपनी बेटी जैमी के साथ पहुंचे थे। इस दौरान जैमी ने बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद को लेकर उठ रहे सवालों पर कहा कि सभी का अपना-अपना संघर्ष और सफर है, इसमें भाई-भतीजावाद जैसी कोई चीज नहीं होती है। यहां जॉनी लीवन ने अपनी बेटी पर फक्र महसूस करते हुए कहा कि उन्होंने कभी जैमी की सिफारिश नहीं की है, वो सिफारिशी बेटी नहीं हैं जिन्हें काम के लिए सिफारिश की जरुरत हो। गौरतलब है कि जैमी भी एक हास्य कलाकार की तरह स्थापित हो रही हैं और उनके पिता ने तो कॉमेडी के सफर तय करने वालों के लिए मानों मील का पत्थर स्थापित कर रखा है। यहां आपको बतला दें कि जैमी और सत्र के मॉडरेटर अभिनेता ब्रजेश हीरजी ने अभिनेत्री कंगना रनौत और मशहूर फिल्मकार करण जौहर के बीच भाई-भतीजावाद को लेकर लड़ाई पर एक एक्ट भी किया है। इस एक्ट पर खुशी जाहिर करते हुए दर्शकों ने जबरदस्त तालियां बजाईं, जिस पर ब्रजेश ने जैमी से सवाल किया कि क्या वो मानती हैं कि बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद है। इसी सवाल के जवाब में जैमी ने कहा कि 'मेरा तो यही मानना है कि सभी का अपना-अपना सफर है और सभी का अपना-अपना संघर्ष है।' जैमी बताती हैं कि उनका लंदन में पहला शो था और उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन मिला था। वहीं जॉनी लीवर कहते हैं कि उनकी बेटी ने ऑडिशन की लाइन में खड़े होते हुए उन्हें नहीं बताया और न ही मैंने ही कभी किसी शो के लिए सिफारिश ही की। कुल मिलकार जैमी सिफारिशी बेटी और कलाकार नहीं बल्कि मेहनती है।
एंटरटेनमेंट
जॉनी लीवर ने कहा उनकी बेटी सिफारिशी नहीं मेहनती हैं जैमी