YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

इलेक्ट्रिक वाहन की दौड़ में शामिल हुई बजाज, जल्द करेगी इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच

इलेक्ट्रिक वाहन की दौड़ में शामिल हुई बजाज, जल्द करेगी इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच

बजाज ऑटो के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव बजाज ने यह साफ किया है कि कंपनी जल्द ही भारत में अपना पहली इलेक्ट्रिक वाहन लांच करेगी। वित्त वर्ष 2020 के पहले क्वार्टर में कंपनी ने डोमेस्टिक और एक्सपोर्ट मार्केट्स में 1,012 करोड़ का नेट प्रॉफिट जनरेट किया। यह प्रॉफिट कंपनी ने उस समय में जनरेट किया है जब टू वीइलर मार्केट में धीमी बिक्री का दौर है। इलेक्ट्रिक स्कूटर बजाज ऑटो के इलेक्ट्रिक डिविजन बजाज अर्बनाइट के माध्यम से बाजार में उतारा जाएगा। बजाज अर्बनाइट स्कूटर को देश में टेस्टिंग के दौरान कई बार दिखाई दिया है। हाल में भी इस स्कूटर की टेस्टिंग के दौरान की कुछ तस्वीरें और विडियो ऑनलाइन लीक हुए हैं। यह स्कूटर इस के अंत या साल 2020 की शुरुआत में लांच किया जाएगा। बजाज के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की ज्यादा जानकारी अभी सामने नहीं आई है,लेकिन संभावना है कि इसकी स्टाइलिंग कुछ हद तक कंपनी के पुराने स्कूटर्स जैसी होगी, जो रेट्रो लुक वाले स्कूटर्स की याद दिलाएगा।
कंपनी अपनी छोटी कार बजाज क्यूट का भी इलेक्ट्रिक वर्जन लाने की तैयारी कर रही है। इसके अलावा कंपनी एक इलेक्ट्रिक थ्री वीइलर भी मार्केट में लाएगी। जिस हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। कंपनी ने अपनी छोटी कार बजाज क्यूट अप्रैल में लांच की थी। बजाज क्यूट में 216 सीसी का सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल डीटीएसआई इंजन दिया गया है। यह इंजन 5,500आरपीएम पर 13 बीएचपी की पावर जेनरेट करता है। वहीं 4,000आरपीएम पर यह इंजन 18.9 एनएम का टॉर्क देता है। बात करे इसके सीएनजी वेरियंट की तो यह 5,500 आरपीएम पर 11 बीएचपी का पावर देने के साथ 4,000आरपीएम पर 16.1 एनएम का टॉर्क प्रड्यूस करता है। इस क्वॉड्रीसाइकल में डैशबोर्ड माउंटेड फाइव-स्पीड सीक्वेंशल मैन्युअल ट्रांसमिशन दिया गया है। क्यूट में चार लोग बैठ सकते हैं। क्यूट की टॉप स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटा है।छोटा इंजन होने के कारण क्यूट 35 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। सीएनजी वेरियंट की बात करें तो एक किलोग्राम सीएनजी क्यूट 43 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है। 

Related Posts