कंपनी लेमन ट्री होटल्स की योजना 2021 तक अपने नेटवर्क के भीतर 12,000 होटल कमरे तैयार करने की है। यह कंपनी की विशेष तौर पर देश में अपनी क्षमता विस्तार योजना का हिस्सा है। कंपनी के पास 31 जनवरी 2019 तक देश के 32 शहरों में 53 होटल हैं। कंपनी लेमन ट्री प्रीमियर, लेमन ट्री होटल्स और रेड फॉक्स होटल्स ब्रांड नाम से होटल का संचालन करती है। लेमन ट्री होटल्स के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक पतंजलि केशवानी ने कहा, हमें पूरा भरोसा है कि 2021 के अंत तक हमारे नेटवर्क में 12,000 कमरों तक विस्तार कर लेने वाले है। इसमें भी अधिकतर भारत में होंगे। अभी हमारे पास 5,500 कमरे हैं और हम खुद के करीब 3,500 कमरे और तैयार कर रहे हैं। भारत के अलावा कंपनी भूटान, दुबई और काठमांडू जैसे अन्य बाजारों में भी विस्तार पर अपनी नजर बनाए हुए है।