YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

ट्रंप ने अल्पसंखयक महिला सांसदों पर साधा निशाना, कहा जहां से आई हो वहीं चली जाओ

ट्रंप ने अल्पसंखयक महिला सांसदों पर साधा निशाना, कहा जहां से आई हो वहीं चली जाओ

विवादित बयानबाजी के लगातार चर्चा में रहने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को अलेक्जेंड्रिया ओकासियो कोर्टेज, इलहाम ओमार, राशिदा तलेब और अयान्ना प्रेसले नाम की चार महिला सांसदों पर निशाना साधा है। ट्रंप ने कहा कि इन महिला सांसदों को अपने बयान पर माफी मांगनी चाहिए। उल्लेखनीय है कि चारों महिला सांसद अमेरिकी नागरिक हैं। हिसपैनिक, अरब, सोमालिया और अफ्रीकी-अमेरिकी मूल इन महिला सांसदों में से तीन का जन्म भी अमेरिका में ही हुआ है। ट्रंप ने कहा मुझे नहीं लगता कि चारों महिला सांसद हमारे देश को प्यार करती हैं। इन्हें अमेरिका से माफी मांगनी चाहिए जो भी घृणास्पद चीजें इन्होंने कही हैं। ये डेमोक्रेटिक पार्टी को बर्बाद कर रही हैं। 
ट्रंप ने कहा ये कमजोर और असुरक्षित लोग हैं जो हमारे महान देश को कभी नुकसान नहीं पहुंचा सकते। इससे पहले ट्रंप ने इन चारों को कहा था कि जहां से आई हो वहीं चली जाओ। ट्रंप के बयानों की विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी ने निंदा भी की थी। हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव में बहुमत वाली डेमोक्रेटिक पार्टी ने इसपर एक प्रस्ताव पेश किया था।
ट्रंप ने चारों डेमोक्रेटिक कांग्रेसविमेन के खिलाफ एक के बाद एक ट्वीट किए थे। ट्रंप ने ट्वीट कर कहा था-डेम्स खुद को चार प्रगतिवादियों से दूर करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन अब वो उन्हें गले लगाने के लिए मजबूर हैं। इसका मतलब ये है कि वे समाजवाद का समर्थन कर रहे हैं, इजरायल और अमेरिका से नफरत! डेमोक्रेट्स के लिए ठीक नहीं है। ट्रंप ने ट्वीट कर इन चारों पर निशाना साधते हुए कहा था कि संयुक्त राज्य अमेरिका को कैसे चलाना चाहिए, इसके बारे में बोलने से पहले उन्हें वापस चले जाना चाहिए और पूरी तरह से टूटे हुए और अपराध वाले स्थानों को ठीक करने में मदद करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ये प्रगतिशील डेमोक्रेट जहां से आई हैं, वहां की सरकारें पूरी तरह तबाह हैं। ट्रंप के इन्हीं बयानों को डेमोक्रेटिक पार्टी ने नस्लवादी करार दिया है।

Related Posts