ई-कॉमर्स क्षेत्र की प्रमुख कंपनी अमेजॉन एक नए कारोबार में उतरने की तैयारी कर रही है। ये नया कारोबार फूड डिलिवरी का है। इस नए कारोबार के लिए अमेजॉन ने उबर ईट्स इंडिया से बातचीत कर रही है। जानकारी के मुताबिक पिछले हफ्ते अमेजॉन ने शुरुआती स्तर पर उबर ईट्स इंडिया से बातचीत की है। उधर अन्य खबरों के मुताबिक उबर ईट्स इंडिया भी पिछले छह महीने से कई कंपनियों से बातचीत कर चुकी है। उबर ईट्स इंडिया की स्वीगी के साथ भी बातचीत चल रही थी, लेकिन डील फाइनल नहीं हो सकी। शायद कंपनी की वैल्यूएशन को लेकर स्वीगी ने हाथ पीछे खींच लिए हैं। उबर ईट्स इंडिया की कीमत लगभग 30 करोड़ डॉलर आंकी जा रही है। कंपनी यह सेवा अमेजॉन इंडिया ऐप और प्राइम सदस्या कार्यक्रम के जरिए उपलब्ध कराने पर विचार कर सकती है। अमेजॉन का मानना है कि फूड डिलिवरी शुरू करने से इस ऐप पर फैशन, इलेक्ट्रॉनिक्स और किराना से कहीं ज्यादा ग्राहकों की संख्या बढ़ सकती है।