अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) ने कहा है कि शीर्ष फुटबॉल संस्था ‘फीफा' और इसकी एशियाई संस्था एएफसी द्वारा बनाई गई कुछ सिफारिशों पर अमल करना अभी संभव नहीं है' और इन पर काम करने के लिए समय की जरूरत रहेगी। एआईएफएफ ने यह जवाब फीफा को दिया है। इससे पहले छह आई लीग क्लबों ने फीफा से भारतीय फुटबॉल महासंघ के रवैले की शिकायत की थी। छह आई लीग क्लबों ने एआईएफएफ के इंडियन सुपर लीग को घरेलू फुटबाल ढांचे का शीर्ष स्तर का टूर्नामेंट बनाने के कदम का विरोध किया था। एआईएफएफ ने हालांकि कहा कि उसने फीफा और एएफसी की सिफारिशों को ‘स्वीकार' कर लिया है और वह व्यापक तौर पर इनका अनुकरण कर रहा है। एआईएफएफ महासचिव कुशल दास ने कहा, कुछ चीजें अभी लागू नहीं की जा सकती। इसलिये हम उन्हें धीरे धीरे लागू करने की कोशिश कर रहे हैं।'