YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

बेटे मिक ने चलाई माइकल शूमाकर की फरारी

बेटे मिक ने चलाई माइकल शूमाकर की फरारी

सात बार फार्मूला वन के विश्व विजेता रहे माइकल शूमाकर के 20 साल के बेटे मिक शूमाकर ने जब अपने पिता की फरारी चलाई तो सभी भावुक हो गये। मिक ने जर्मन ग्रां प्री की क्वॉलिफाइंग स्पर्धा से पहले पिता माइकल की 2004 में चैंपियनशिप जीतने वाली फरारी एफ2004 को तीन लैप तक चलाया। मिक ने कहा कि होकेनहेम सर्किट में बड़ी संख्या में पहुंचे दर्शकों के सामने पिट लेन मे आना काफी भावनात्मक अनुभव था। इस दौरान फार्मूला टू चालक मिक ने ऐसा हेलमेट पहना था जो उनके पिता की याद दिला रहा था। उन्होंने उसी कार को चलाया जिसमें कभी  शूमाकर ने 2004 में 13 जीत हासिल की थी। इस मौके पर मिक ने कहा, ‘मैं सिर्फ वहां जाना चहता था और कार चलाना चाहता था। पिट के सामने इंतजार करना तक भावनात्मक था।’

Related Posts