सात बार फार्मूला वन के विश्व विजेता रहे माइकल शूमाकर के 20 साल के बेटे मिक शूमाकर ने जब अपने पिता की फरारी चलाई तो सभी भावुक हो गये। मिक ने जर्मन ग्रां प्री की क्वॉलिफाइंग स्पर्धा से पहले पिता माइकल की 2004 में चैंपियनशिप जीतने वाली फरारी एफ2004 को तीन लैप तक चलाया। मिक ने कहा कि होकेनहेम सर्किट में बड़ी संख्या में पहुंचे दर्शकों के सामने पिट लेन मे आना काफी भावनात्मक अनुभव था। इस दौरान फार्मूला टू चालक मिक ने ऐसा हेलमेट पहना था जो उनके पिता की याद दिला रहा था। उन्होंने उसी कार को चलाया जिसमें कभी शूमाकर ने 2004 में 13 जीत हासिल की थी। इस मौके पर मिक ने कहा, ‘मैं सिर्फ वहां जाना चहता था और कार चलाना चाहता था। पिट के सामने इंतजार करना तक भावनात्मक था।’