YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

इन्दौर में ऑल इंडिया बास्केटबॉल चैम्प‍ियनश‍िप 26 फरवरी से - :: देश की प्रमुख टीमें भाग लेंगी ::

इन्दौर में ऑल इंडिया बास्केटबॉल चैम्प‍ियनश‍िप 26 फरवरी से -  :: देश की प्रमुख टीमें भाग लेंगी ::

 नेशनल बास्केटबॉल एकेडमी, इन्दौर की मेजबानी में शैंकी हार्ड‍िया की स्मृति में आयोजित ऑल इंडिया बास्केटबॉल चैम्प‍ियनश‍िप 26 फरवरी से इन्दौर के नवनिर्मित बास्केटबॉल स्टेडियम में होने जा रही है। स्पर्धा में सेंट्रल रेलवे मुम्बई, वेस्टर्न रेलवे रतलाम, चितरंजन रेलवे कोलकाता, डीएलडब्ल्यू बनारस तथा हैदराबाद आर्मी जैसी  देश की कई प्रमुख टीमें हिस्सा लेंगी। 
आयोजन समिति के सचिव प्रवेश हार्ड‍िया ने बताया कि इस चार दिवसीय स्पर्धा में मध्य प्रदेश की तीन टीमें मेजबान एनबीए इन्दौर, जॉफ जबलपुर और रेस्ट ऑफ एमपी भी एक्शन में होगी। लीग कम नाकआउट पद्धति से खेली जाने वाली इस स्पर्धा में कुल 16 टीमें भाग लेंगी। स्पर्धा की विजेता टीम को 50 हजार रू. की नगद इनामी राश‍ि और ट्रॉफी प्रदान की जायेगी। उप विजेता को 31 हजार रू. और तृतीय स्थान पर रहने वाली टीम को 21 हजार रू. की नकद राश‍ि और ट्रॉफी प्रदान की जायेगी। इसके अलावा स्पर्धा के प्रत्येक मैच के 'प्लेयर ऑफ द मैच' ख‍िलाड़ी को भी पुरस्कृत किया जायेगा। स्पर्धा का संचालन एनबीए के सचिव भूपेन्द्र बंडी और म.प्र. बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव अव‍िनाश आनंद की देखरेख में होगा। 

Related Posts