YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

वोडा-आइडिया के शेयर ‎26 फीसदी ‎गिरे

वोडा-आइडिया के शेयर ‎26 फीसदी ‎गिरे

भारत की प्रमुख दूरसंचार कंपनी वोडाफोन-आइडिया को लगातार दूसरे दिन बड़ा झटका लगा है। शनिवार को जारी जून तिमाही के नतीजों में 4873 करोड़ रुपए के नुकसान के कारण सोमवार को वोडाफोन-आइडिया के निवेशकों में बिकवाली का रूख दिखा। इस कारण कंपनी के शेयरों में 26 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है। भारतीय शेयर बाजार में कारोबार के दौरान सेंसेक्स में वोडाफोन-आइडिया के शेयर 27.14 फीसदी टूटकर 6.74 रुपए प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे हैं। शुक्रवार को 9.25 रुपए पर बंद होने वाले वोडाफोन-आइडिया के शेयर सोमवार को 9 रुपए प्रति शेयर पर खुले। सेंसेक्स में वोडाफोन आइडिया का मार्केट कैप गिरकर 19,338 करोड़ रुपए पर आ गया है। वोडाफोन-आइडिया की ओर से जारी किए गए जून तिमाही के वित्तीय नतीजों में कहा गया था कि कंपनी को इस अवधि में 4873.9 करोड़ रुपए का कंसोलिडेटिड नुकसान हुआ है। बयान के अनुसार वोडाफोन-आइडिया को अप्रैल-जून तिमाही में 11269 करोड़ रुपए का राजस्व मिला जो पिछले साल की समान अवधि के 11,775 करोड़ रुपए के मुकाबले कम है। गौरतलब है ‎कि वोडाफोन ग्रुप की भारतीय यूनिट और आइडिया सेल्युलर का विलय 31 अगस्त, 2018 को पूरा हुआ था।

Related Posts