भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान रोहित शर्मा के बीच मीडिया में आ रही मनमुटाव की खबरों को लेकर बीसीसीआई परेशान है और इस मामले में जारी सभी अटकलों को दूर करना चाहता है। ऐसे में माना जा रहा है कि कप्तान विराट एक पत्रकार वार्ता कर इस मामले में जारी कयासों पर विराम लगा सकते हैं। बीसीसीआई के एक ईमेल के अनुसार विराट मुंबई के एक फाइव स्टार होटल में भारतीय क्रिकेट टीम की रवानगी से पहले मीडिया को संबोधित कर सकते हैं। इस ईमेल की एक खास बात यह रही कि इसमें लिखा गया है कि प्रेस कॉन्फ्रेंस को केवल विराट ही संबोधित करेंगे।
वहीं आम तौर पर जब भी भारतीय टीम किसी विदेशी दौरे पर जाती है तो कोच और कप्तान, दोनों ही मीडिया से रूबरू होते हैं। विश्व कप के लिए इंग्लैंड रवाना होने से पहले मौजूदा कोच रवि शास्त्री और विराट ने मुंबई में पत्रकारों को संबोधित किया था। बतौर कोच रवि शास्त्री का कार्यकाल वेस्ट इंडीज दौरे के खत्म होने तक बढ़ाया गया है।
स्पोर्ट्स
रोहित से मतभेद की अटकलों पर विराम लगा सकते हैं विराट