वेस्टइंडीज दौरे पर रवाना होने से पहले सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा अपने परिवार के साथ समय बिताते नजर आये। रोहित ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर भी अपनी बेटी समायरा के साथ एक विडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह पार्क में इंजॉय कर रहे हैं। इस विडियो में उनकी पत्नी रितिका सजदेह भी हंसते हुए आवाज लगाती नजर आ रही हैं। रोहित ने अपनी पत्नी के सथ थिएटर में फिल्म देखते हुए की भी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी। रोहित ने विडियो पोस्ट करते हुए लिखा, 'अपने रविवार को खुशनुमा बनाते हुए, और हां मुझे थोड़ डर भी लगा।' दरअसल रोहित बेटी को गोद में लेकर पार्क में लगे स्लाइड पर सरक रहे थे। रोहित ने विश्व कप में धमाकेदार पारियां खेलीं और कुल 648 रन बनाए। उन्होंने विश्व कप में रेकॉर्ड पांच शतक भी लगाये। रोहित दुनिया के पहले क्रिकेटर हैं जिन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट में तीन दोहरे शतक लगाए हैं। विश्व कप में भी उन्होंने पांच शतक लगाये हैं। अब उनके ऊपर वेस्टइंडीज दौर में एक बार फिर बेहतर प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलाने की जिम्मेदारी होगी।