YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

कतर ने फीफा विश्व कप के लिए कपिल और धोनी को आमंत्रित किया

 कतर ने फीफा विश्व कप के लिए कपिल और धोनी को आमंत्रित किया

फीफा ने उसके यहां होने वाले विश्व कप फुटबॉल 2022 के लिए भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान कपिल देव और महेन्द्र सिंह धोनी को आमंत्रित किया है। फीफा विश्व कप कतर 2022 के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नासीर अल खतेर ने दोनों विश्व कप विजेता कप्तानों को आमंत्रित किया है। उन्होंने यहां एक पुरस्कार समारोह में कहा, 'यह कहना सही होगा कि विश्व कप (कतर 2022) हम सब के लिए उत्सव के जैसा है। मुझे वहां आपका स्वागत करने में खुशी होगी।' उन्होंने कहा, 'मुझे इस बात का अंदाजा नहीं था कि भारत में क्रिकेट इतना बड़ा और लोकप्रिकय खेल है। 1983 में वेस्ट इंडीज को हराकर विश्व चैंपियन बनने वाली भारतीय टीम और 2011 की वर्ल्ड विजेता टीम के कुछ सदस्य यहां मौजूद हैं। मैं आपको कतर में आकर विश्व कप के मैचों को देखने का विशेष निमंत्रण देता हूं।'  इसके साथ ही खतेर ने भारत के फुटबॉलरों को भी विश्व कप के दौरान कतर आने का विशेष निमंत्रण दिया। कपिलकी कप्तानी में भारत ने पहली बार 1983 जबकि धोनी के नेतृत्व में भारत ने 2011 में दूसरी बार विश्व कप जीता था। 

Related Posts