टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप से क्रिकेट को एक नई दिशा मिलेगी। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत अगले माह एक अगस्त से इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुरू हो रही एशेज सीरीज से होगी। इसके पहले सत्र में कुल नौ टेस्ट टीमें खेलेंगी। इसमें ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, द अफ्रीका, श्रीलंका और वेस्ट इंडीज की टीमें भाग लेंगी। इस प्रकार अगले दो साल में ये टीमें कुल 71 टेस्ट और 27 टेस्ट सीरीज खेलेंगी। वहीं शीर्ष दो टीमें जून 2021 में लंदन में होने वाले फाइनल मुकाबले में आमने-सामने होंगी।
आईसीसी की मीडिया रिलीज में कोहली ने कहा, 'हम आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं क्योंकि यह खेल के लंबे प्रारूप को एक नई दिशा दे रहा है।' भारतीय कप्तान ने कहा कहा, 'टेस्ट क्रिकेट काफी चुनौतीपूर्ण होता है और खेल के इस परंपरागत प्रारूप में सभी अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं। भारतीय टीम ने हाल के वर्षों में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और इस चैंपियनशिप को लेकर भी हम काफी उत्साहित हैं।' वहीं इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने कहा, ‘टेस्ट क्रिकेट हमारे खेल का शीर्ष स्तर है। यह क्रिकेट का मूल रुप है और ज्यादातर खिलाड़ी इस प्रारुप में सफल होना चाहते हैं।’
स्पोर्ट्स
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप से क्रिकेट को नई दिशा मिलेगी : विराट