YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

डाबर को ‎‎मिला एसएफई हर्बल इंडस्ट्री लीडर पुरस्कार

डाबर को ‎‎मिला एसएफई हर्बल इंडस्ट्री लीडर पुरस्कार

आयुर्वेदिक उत्पाद बनाने वाली कंपनी डाबर इंडिया लिमिटेड को प्राकृतिक और प्रकृति-आधारित उत्पादों के प्रचार और विकास की दिशा में उसके प्रयासों के लिए एसएफई हर्बल इंडस्ट्री लीडर अवार्ड 2019 से सम्मानित किया गया है। कंपनी ने कहा कि यह पुरस्कार मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन द्वारा आयोजित सोसायटी फॉर एथनोफार्माकोलॉजी (एसएफई) के छठवें अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में प्रदान किया गया, जहां 14 से अधिक देशों के वैज्ञानिकों ने औषधीय पौधों और एथनोफार्माकोलॉजी के शोध और विकास पर चर्चा की। कंपनी के आयुर्वेद हेल्थकेयर रिसर्च के प्रमुख डॉ. जे एल एन शास्त्री ने कहा कि उनकी कंपनी ने देश में 5,000 एकड़ से अधिक भूमि पर औषधीय पौधों की खेती कर दुर्लभ औषधीय जड़ी बूटियों के सबसे बड़े उत्पादक बनने की यात्रा शुरू की है। डाबर ने पंतनगर में एक स्वचालित अत्याधुनिक ग्रीनहाउस भी स्थापित किया है। यहां उपलब्ध सुविधाओं और गुणवत्ताओं के कारण यह अपनी तरह का पहला ग्रीनहाउस है जो विशेष रूप से औषधीय पौधों के लिए समर्पित है।

Related Posts