YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

टी20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया की नजरें भारतीय पर्यटकों पर

टी20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया की नजरें भारतीय पर्यटकों पर

 ऑस्ट्रेलिया की नजरें अगले साल खेले जाने वाले पुरुष और महिला आईसीसी टी20 विश्व कप में भारतीय पर्यटकों पर लगी हैं। ऑस्ट्रेलिया इसके लिए अगले महीने विज्ञापन अभियान भी शुरु करेगा। इस अभियान में  तकरीबन 34 लाख अमेरिकी डॉलर खर्च करने की योजना है। आईसीसी टी20 पुरुष और महिला विश्व कप 2020 की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया को मिली है। ऑस्ट्रेलिया के पर्यटन मंत्री साइमन बर्मिंगम ने कहा कि नए अभियन से वे भारतीय पर्यटकों तक अपनी पहुंच और बढ़ाएंगे। बर्मिंगम ने कहा, 'भारत पहले से ही ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेजी से बढ़ता पर्यटन बाजार है। इसका आकार लगभग 1.7 अरब ऑस्ट्रेलियाई डॉलर प्रति वर्ष है और नए विज्ञापन अभियान का उपयोग महिलाओं और पुरुषों के टूर्नमेंट की विपणन (मार्केटिंग) गतिविधियों के लिए किया जाएगा। उन्होंने कहा, 'ये विश्व कप भारतीय प्रशंसकों के लिए ऑस्ट्रेलिया आकर अपनी टीम का हौसला बढ़ाने का मौका होगा, जहां वे देश के विभिन्न शहरों और स्टेडियमों का दौरा कर सकेंगे। इस दौरान उन्हें यहां के पर्यटन स्थलों का दौरा करने का भी मौका मिलेगा।' खेल मंत्री रिचर्ड कोलबेक ने कहा कि आईसीसी टी20 विश्व कप ऑस्ट्रेलिया को खेल और बड़े आयोजनों के वैश्विक स्थल के तौर पर स्थापित करेगा। 

Related Posts