YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

वेस्टइंडीज दौरे में विराट बना सकते हैं कई रिकार्ड

वेस्टइंडीज दौरे में विराट बना सकते हैं कई रिकार्ड

टीम कप्तान के कप्तान विराट कोहली वेस्ट इंडीज के दौरे में एकसाथ कई रिकार्ड बना सकते हैं। भारत के वेस्ट इंडीज में 2 टेस्ट आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का भी हिस्सा होंगे जिसमें मैच के परिणाम के हिसाब से अंक मिलेंगे। इन दो टेस्टों में विराट के पास पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी से आगे निकलने का मौका रहेगा। धोनी अब तक भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं। धोनी ने अपनी कप्तानी में 60 टेस्टों में 27 जीते हैं, 18 हारे हैं और 15 ड्रा रहे हैं। वहीं विराट की कप्तानी में भारत को 46 टेस्टों में 26 में जीत मिली है जबकि 10 हारे हैं और 10 बराबरी पर रहे हैं। इस दौरे में अगर भारतीय टीम दो टेस्ट जीतती है तो विराट धोनी को पीछे छोड़कर भारत के सबसे सफल कप्तान बन सकते हैं।इसके अलावा वेस्ट इंडीज के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज में विराट के पास सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने के राहुल द्रविड़ के रिकार्ड से आगे निकलने का अवसर रहेगा। द्रविड़ ने 79 मैचों में भारत की कप्तानी की थी जबकि 77 मैचों में भारत की कप्तानी कर चुके विराट एकदिवसीय सीरीज के बाद 80 मैचों के साथ द्रविड़ से आगे निकल जाएंगे। एकदिवसीय मैचों में धोनी ने 200, मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 174 और सरभ गांगुली ने 146 मैचों में भारत की कप्तानी की है। विराट ने हाल में समाप्त हुए विश्व कप में कपिल देव 74 मैचों में कप्तानी और सचिन तेंदुलकर 73 मैचों में कप्तानी के रिकार्ड को पीछे छोड़ा था। दो टेस्टों की सीरीज में विराट के पास पूर्व कप्तान दलीप वेंगसरकर से भी आगे निकलने का अवसर रहेगा। वेंगसरकर ने 116 टेस्टों में 6868 रन बनाये हैं जबकि विराट ने 77 टेस्टों में 6613 रन बनाए हैं। दोनों के बीच 255 रन का अंतर है और यदि विराट इस फासले को पूरा कर देते हैं तो वह भारत में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में सातवें नंबर पर पहुंच जाएंगे।

Related Posts