YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

2020 तक टाटा मोटर्स के 3 नए मॉडल आएंगे

2020 तक टाटा मोटर्स के 3 नए मॉडल आएंगे

 देश की मशहूर कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने टियागो, नेक्सॉन और हेक्सा के साथ बदलाव किये हैं, जो कंपनी के लिए काफी महत्वपूर्ण रहे। इसके बाद कंपनी ने नई डिजाइन के साथ टाटा हैरियर लॉन्च की जो कि काफी मशहूर हुई। अब कंपनी 2020 तक तीन नए मॉडल्स लाने की तैयारी कर रही है। इनमें सबसे खास कार अल्ट्रॉज प्रीमियम हैचबैक हो सकती है। यह कार 2019 जेनेवा मोटर शो में पेश की गई थी। इसके अलावा कंपनी एच2एक्स यानी हॉर्नबिल  सबकॉम्पैक्ट एसयूवी भी लॉन्च करेगी। यह कार 2020 की आखिरी तिमाही में लॉन्च की जा सकती है। कंपनी एच7एक्स यानी बजार्ड भी लॉन्च करेगी। हालांकि टाटा मोटर्स को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 3,679.66 करोड़ रुपये का घाटा हुआ जोकि पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले दोगुना है। पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी को 1,902.37 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। टाटा मोटर्स ने एक बयान में कहा कि घरेलू ऑटो उद्योग में भारी मंदी छाई हुई है। यही नहीं वैश्विक स्तर पर भी ऑटो उद्योग में सुस्ती लग रही है। टाटा मोटर्स की अनुषंगी और ब्रिटेन की सबसे बड़ी ऑटोमोटिव विनिर्माता कंपनी जगुआर लैंड रोवर ने बताया कि ज्यादातर क्षेत्रों में उद्योग के वॉल्यूम में कमी आई है। 

Related Posts