दुनिया भर से मिले सकारात्मक संकेतों से मंगलवार को मुम्बई शेयर बाजार की तेज शुरुआत हुई। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 180 अंक करीब 0.48 फीसदी की बढ़त के साथ 37,870 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 50 अंक तकरीबन 0.45 फीसदी की मजबूती के साथ 11,250 के करीब कारोबार कर रहा है। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.05 फीसदी की कमजोरी के साथ 13,755.97 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, स्मॉलकैप इंडेक्स 0.08 फीसदी की कमजोरी के साथ 12,915.89 के स्तर पर कारोबार कर रहा है हालांकि मिड और स्मॉलकैप शेयरों में कमजोरी नजर रही है। तेल-गैस शेयरों में भी आज दबाव नजर आ रहा है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.24 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। इसी के साथ
बाजार में आईटी शेयरों को छोड़ कर सभी अहम इंडेक्स हरे निशान में दिख रहे हैं। निफ्टी का आईटी इंडेक्स 0.15 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। वहीं निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 0.29 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स में 0.10 फीसदी, फार्मा इंडेक्स में 1.26 फीसदी और मेटल इंडेक्स में 0.69 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं बैंकिंग शेयरों में खरीदारी के बल पर बैंक निफ्टी 0.56 फीसदी की बढ़त के साथ 29,458.50 के स्तर पर नजर आ रहा है। निफ्टी के निजी बैंक इंडेक्स में 0.55 फीसदी और सार्वजनिक (पीएसयू) बैंक इंडेक्स में 0.11 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है।
इकॉनमी
शेयर बाजार तेजी के साथ खुला