YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

आरबीआई दूसरे बैंक के एटीएम इस्तेमाल करने पर शुल्क घटाएगा

आरबीआई दूसरे बैंक के एटीएम इस्तेमाल करने पर शुल्क घटाएगा

अब दूसरे बैंकों के एटीएम का इस्तेमाल करने और उससे पैसा निकालने पर लगने वाला शुल्क कम होगा। आरबीआई दूसरे बैंक के एटीएम से पैसा निकालने पर लगने वाला शुल्क कम कर सकता है। सूत्रों के अनुसार, इसकी घोषणा अगले महीने हो सकती है। इस मामले में एटीएम शुल्क की समीक्षा को लेकर बनाई गई समिति ने अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है। इसमें शुल्क कम करने की सिफारिश की गई है। समिति इस मामले में अपनी रिपोर्ट आरबीआई को सौंप सकती है। सूत्रों के मुताबिक, एटीएम चार्ज को पूरी तरह नहीं हटाया जाएगा, बल्कि कम किया जाएगा। समिति ने इस आधार पर इंटरचेंज फीस स्ट्रक्चर की समीक्षा की है कि पिछले कुछ समय में एटीएम का इस्तेमाल कितना बढ़ा है। इंटरचेंज फीस स्ट्रक्चर से ही तय होता है कि दूसरे बैंक का एटीएम इस्तेमाल करने पर उपभोक्ता को कितना शुल्क लगेगा।  सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई में छह बड़े मेट्रो शहरों में महीने के तीन ट्रांजैक्शन मुफ्त होते हैं। दूसरी जगहों पर महीने के पहले पांच ट्रांजैक्शन मुफ्त होते हैं। इसके बाद बैंक 20 रुपये (जीएसटी अतिरिक्त) की दर से ट्रांजैक्शन शुल्क लिया जाता है। 
अभी दूसरे बैंक के एटीएम से ट्रांजैक्शन पर एक तय संख्या तक कोई शुल्क नहीं लिया जाता है। इस सीमा के ऊपर होने पर बैंक फीस लेते हैं। हर बैंक ने इसके लिए अपना स्ट्रक्चर तय किया हुआ है। कुछ निजी बैंक, मौजूदा समय में मेट्रो शहरों में महीने के पहले तीन ट्रांजैक्शन्स पर कोई चार्ज नहीं लेते, वहीं दूसरे शहरों में उन्होंने पांच ट्रांजैक्शन तक फ्री सेवाएं दे रखी हैं। इसके बाद प्रति ट्रांजैक्शन 20 रुपये की फीस वसूली जाती है। नॉन-फाइनैंशल ट्रांजैक्शन पर यह 8.50 रुपये है। 

Related Posts