दुनिया की शीर्ष ऑनलाइन ई-वाणिज्य कंपनी अमेजन को बीते दिनों में अपने विक्रेताओं में खासी पैठ बनाते हुए अपनी संख्या विस्तार किया है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को बताया कि भारत में उसके मंच पर विक्रेताओं पांच लाख के आंकड़ों को पार कर गई है। कंपनी के भारत-पहले से जुड़े विभिन्न नवाचारों और छोटे शहरों के कारोबारियों को बढ़ावा दिए जाने से विक्रेताओं की संख्या में यह वृद्धि हुई है। अमेजन इंडिया के उपाध्यक्ष (विक्रेता सेवा) गोपाल पिल्लई ने कहा, 'विक्रेताओं की संख्या पांच लाख के आंकड़े को पार कर गई है।' अमेजन की वैश्विक बिक्री कार्यक्रम (एजीएसपी) के तहत वैश्विक बाजार में लुधियाना के ट्राइंडेट लिमिटेड के उत्पादों को पेश किए जाने के लिए आयोजित कार्यक्रम से इतर उन्होंने यह बात कही। उन्होंने कहा, 'हमें उम्मीद है कि इससे पंजाब के हजारों अन्य विनिर्माताओं एवं ब्रांड मालिकों को इस मंच के इस्तेमाल की प्रेरणा मिलेगी।' पिल्लई ने कहा, ‘80 प्रतिशत से ज्यादा विक्रेता दूसरी और तीसरी श्रेणी के शहरों से आ रहे हें। विशेषतौर से सूरत, लुधियाना और लखनऊ जैसे विनिर्माण केन्द्र इनमें प्रमुख हैं। हमने देखा है कि बहुत से विनिर्माता जो व्यावसायियों को ही बिक्री करते थे अब सीधे ग्राहकों को भी बिक्री कर रहे हैं और इसमें सफल हो रहे हैं।'