भारत के सुमित नागल एटीपी टेनिस रैंकिंग में 11 स्थानों के सुधार के साथ पहली बार शीर्ष 200 में पहुंच गये हैं जबकि प्रजनेश गुणेश्वरन दो स्थान नीचे खिसक कर 90वें पायदान पर आ गये हैं। नागल के 264 रेटिंग अंक है जिससे वह करियर के सर्वश्रेष्ठ 196वें स्थान पर पहुंच गये हैं। इस रैंकिग में रामकुमार रामनाथन ने 30 स्थान का सुधार किया और 284 रेटिंग अंक के साथ 182वें स्थान पर है। प्रजनेश एकल में शीर्ष 100 में शामिल एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं। वहीं युगल रैंकिंग में रोहन बोपन्ना शीर्ष भारतीय खिलाड़ी है। बोपन्ना अब विश्व टेनिस रैंकिंग में 45वें नंबर पर हैं जबकि दिविज शरण 46वें स्थान पर बने हुए हैं। अनुभवी टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस भी युगल रैंकिंग में 72वें स्थान पर बने हुए हैं। जीवन नेदुचेझियन(तीन पायदान ऊपर 83वें और पुरव राजा एक पायदान नीचे 85 वें स्थान पर कायम शीर्ष 100 में शामिल अन्य भारतीय खिलाड़ी हैं। वहीं दूसरी ओर महिलाओं की डब्ल्यूटीए एकल रैंकिंग में अंकिता रैना अब भी भारतीय खिलाड़ियों में शीर्ष पर है ओवरऑल रैंकिंग में वह 191वें स्थान पर हैं। वह युगल में भी 174वीं रैंकिंग के साथ शीर्ष भारतीय है।