भारत की शीर्ष महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु थाइलैंड ओपन में नहीं खेलेंगी। सिंधु ने अगले महीने होने वाली विश्व चैंपियनशिप पर अधिक ध्यान केंद्रित करने के लिए इस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है। वहीं अनुभवी साइना नेहवाल चोट से उबरने के बाद इस टूर्नामेंट से वापसी करेंगी। साइना चोट के कारण इंडोनेशिया और जापान ओपन से बाहर थीं। अब महिला एकल में भारत को उम्मीदें साइना पर ही टिकी हैं। जापान की महिला खिलाड़ी नोजोमी ओकुहारा, अकाने यामागुची के अलावा चीनी ताइपे की ताई जी यिंग भी इस टूर्नामेंट में नहीं खेल रही हैं जिससे इस बीडब्ल्यूएफ सुपर-500 टूर्नामेंट का आकर्षण समाप्त हो गया है। ऐसे में साइना के पास सेमीफाइनल में पहुंचने का अच्छा अवसर है। 29 वर्षीय साइना अपने अभियान की शुरुआत क्वॉलिफायर के खिलाफ करेंगी। उनका मुकाबला जापान की सायका तकाक्षी या इंडोनेशिया की रसेली हारतावन से हो सकता है। साइना ने इंडोनेशिया और जापान ओपन से विश्व चैंपियनशिप के लिए क्वॉलिफाई करने के लिए पर्याप्त अंक हासिल कर लिए हैं। इसके अलावा पुरुष वर्ग में पांचवीं वरीयता प्राप्त किदांबी श्रीकांत अपना मुकाबला क्वॉलिफायर के खिलाफ शुरू करेंगे।