YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

राष्ट्रमंडल खेलों के बहिष्कार के पक्ष में नहीं साक्षी

राष्ट्रमंडल खेलों के बहिष्कार के पक्ष में नहीं साक्षी

ओलंपिक पदक विजेता पहलवान साक्षी मलिक भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की राष्ट्रमंडल खेल 2022 का बहिष्कार करने की अपील से सहमत नहीं हैं हालांकि साक्षी का मानना है कि इन खेलों से निशानेबाजी को हटाना गलत है। इससे पहले आईओए ने निशानेबाजी को हटाये जाने के कारण पिछले सप्ताह बर्मिंघम में 2022 में होने वाले ओलंपिक खेलों का बहिष्कार करने का प्रस्ताव रखा था और इस पर सरकार की अनुमति मांगी थी। साक्षी ने कहा, ‘‘हम यह नहीं कहें कि हम इन खेलों का बहिष्कार करेंगे लेकिन मुझे अब भी उम्मीद है कि निशानेबाजी को इसमें शामिल किया जाएगा और हम सभी बर्मिंघम जाएंगे।’’ इसके साथ ही साक्षी ने निशानेबाजी को खेलों में शामिल करवाने के लिये आईओए के आक्रामक रवैये का समर्थन भी किया। उन्होंने कहा, ‘‘आईओए जो भी फैसला करने की योजना बना रहा है वह सही है क्योंकि जो भी खेल बाहर किया गया यह उसके खिलाड़ियों के साथ अन्याय है। हमारे निशानेबाज ढेर सारे पदक लेकर आते हैं और मैं इसे संपूर्ण दल के रूप में देखती हूं और अगर एक खेल भी प्रभावित होता है तो यह गलत है। 

Related Posts