महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने जा रही घरेलू एकदिवसीय सीरीज में विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को टीम इंडिया में जगह नहीं मिलने पर नाराजगी जताई है। गावसकर ने विश्व कप के लिए अपनी पसंदीदा टीम के बारे में भी बताया है। गावसकर के अनुसार वह विश्व कप के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की जगह कार्तिक को रखते। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए कार्तिक को जगह नहीं मिलने पर हैरानी भी जताई। उन्होंने कहा, 'मेरे दिमाग में ऐसे 13 नाम हैं जो निश्चित रूप से विश्व कप के लिए इंग्लैंड दौरे पर जाते। गावस्कर की पसींदीदा टीम है। शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, अंबाति रायुडू, महेंद्र सिंह धोनी, केदार जाधव, हार्दिक, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव।'