YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

बैंक ऑफ इंडिया का पहली तिमाही का मुनाफा दोगुना से अधिक हुआ

बैंक ऑफ इंडिया का पहली तिमाही का मुनाफा दोगुना से अधिक हुआ

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) का 30 जून को समाप्त चालू वित्तवर्ष की पहली तिमाही का शुद्ध लाभ दोगुना से अधिक होकर 242.62 करोड़ पर पहुंच गया।इसके पिछले वित्तवर्ष की समान तिमाही में बैंक ने 95.11 करोड़ का शुद्ध लाभ कमाया था। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बैंक ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 11,526.95 करोड़ पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्तवर्ष की समान तिमाही में 10,631.02 करोड़ रही थी। तिमाही के दौरान बैंक की सकल गैर निष्पादित आस्तियां (एनपीए) कुल ऋण का 16.50 प्रतिशत रहीं, जो एक साल पहले समान तिमाही में 16.66 प्रतिशत रही थीं। इसी तरह बैंक का शुद्ध एनपीए 8.45 प्रतिशत से घटकर 5.79 प्रतिशत पर आ गया। कुल मिलाकर मूल्य के हिसाब से बैंक का सकल एनपीए 62,068.40 करोड़ रहा, जो एक साल पहले समान तिमाही में 60,604.46 करोड़ रहा था। इसी तरह मूल्य के हिसाब से बैंक का शुद्ध एनपीए 27,932.25 करोड़ से घटकर 19,288.34 करोड़ पर आ गया। तिमाही के दौरान बैंक का प्रावधान और अन्य आकस्मिक खर्च 9,255.60 करोड़ रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 8,761.83 करोड़ रहा था।

Related Posts