लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहे बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और बॉलीवुड की गॉर्जस एक्ट्रेस कैटरीना कैफ के रिश्ते को लेकर माना जा रहा था कि दोनों ही इसे नेक्स्ट लेवल पर ले जाकर शादी में तब्दील करेंगे। लेकिन 6 साल तक एक- दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने ही अपनी- अपनी राहे अलग कर ली थी। बताया जा रहा है कि रणबीर से अलग होने के बाद कटरीना अब भी सिंगल ही है। जबकि दूसरी तरफ रणबीर कपूर पिछले साल से ही आलिया भट्ट को डेट कर रहे हैं। कभी अपने रिलेशनशिप को लेकर बात ना करने वाले कटरीना ने इस बार अपना रिलेशनशिप स्टेटस खुलकर बताया है। कैटरीना जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वास्तव में वह इस बारे में नहीं जानती है। उन्होंने यह भी कहा कि वह नहीं जानती कि वह कभी अपने रिलेशनशिप के बारे में बात कर भी पाएंगी या नहीं। कैटरीना ने बताया कि इस समय वह सिंगल है और कोई भी सिंगल रह सकता है। वर्क फ्रंट की बात करें तो कैटरीना कैफ सलमान खान के साथ आने वाली फिल्म भारत में लीड रोल में नजर आएंगी। इस फिल्म का डायरेक्शन अली अब्बास जफर द्वारा किया गया है एवं फिल्म में दिशा पाटनी, तब्बू, जैकी श्रॉफ, सुनील ग्रोवर और नोरा फतेही भी प्रमुख भूमिका में नजर आएंगे। बता दें कि दर्शकों को यह फिल्म इस साल ईद के मौके पर देखने को मिलेगी।