भारत की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी की छोटी एसयूवी एस-प्रेसो का लंबे समय से इंतजार हो रहा है। लेकिन अब कंपनी तेजी से इसकी लॉचिंग की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि मारुति एस-प्रेसो सितंबर में लांच की जाएगी। यह छोटी एसयूवी कंपनी की अरीना डीलरशिप से बेची जाएगी। बता दें कि मारुति एस-प्रेसो पिछले साल ग्रेटर नोएडा में हुए ऑटो एक्सपो में पेश किए फ्यूचर-एस कॉन्सेप्ट का प्रॉडक्शन वर्जन है। एस-प्रेसो भारतीय बाजार में मारुति की सबसे छोटी एसयूवी होगी। यह कंपनी की सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी विटारा ब्रेजा से नीचे के सेगमेंट आएगी। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि मारुति एस-क्रॉस और मारुति इग्निस पर मिली क्रॉसओवर डिजाइन से अगल एस-प्रेसो का लुक पूरी तरह एसयूवी जैसा होगा।यह नई कार रेनॉ क्विड और महिंद्रा केयूवी 100 एनएक्सटी जैसी कारों को टक्कर देगी। उम्मीद है कि एस-प्रेसो में कम से कम 180 एमएम का ग्राउंड क्लियरेंस और हाई सीटिंग पोजिशन मिलेगी।
मारुति की इस माइक्रो-एसयूवी में डार्क-ग्रे इंटीरियर के साथ सिलेरिया जैसा कैबिन रूम मिलने की संभावना है। डैशबोर्ड डिजाइन काफी हद तक कॉन्सेप्ट कार से प्रेरित होगी। इसमें राउंड शेप्ड डिजिटल सेंटर कंसोल के अंदर डिजिटल स्पीडोमीटर और टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम समेत कई अडवांस्ड फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। मारुति के नए मॉडल्स की तरह एस-प्रेसो भी कंपनी के हार्टेक्ट प्लैटफॉर्म पर आधारित होगी।इसमें बीएस6 वाला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, जो वैगनआर, स्विफ्ट, इग्निस और बलेनो में है। हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि इस छोटी एसयूवी में 1.0-लीटर का पेट्रोल इंजन होगा।
इकॉनमी
मारुति सुजुकी की छोटी एसयूवी एस-प्रेसो सितंबर में हो सकती है लांच