स्टालिश और पॉपरफुल बाइकों के बढ़ते क्रेज के चलते कावासाकी ने अपनी रेट्रो क्लासिक रोडस्टर कावासाकी डब्ल्यू800 भारतीय वाहन बाजार में उतार दी है। यह बाइक भारत में आरई इंटरसेप्टर और ट्रियुम्फ स्ट्रीट ट्विन को टक्कर देगी। भारत में इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये है। इस बाइक की डिलिवरी अगस्त में शुरू होगी। कंपनी ने 2016 में इस बाइक का प्रॉडक्शन बंद कर दिया था क्योंकि यह बाइक ग्लोबल यूरो 4 एमिशन नॉर्म्स का पालन नहीं करती थी। बाइक को 2018 में रिलॉन्च किया गया। बाइक में सिंगल पीस सीट दी गई है। रेट्रो स्टाइल एलईडी टेल लैंप इस बाइक को नीट लुक देती हैं।
कावासाकी डब्ल्यू800 में 773सीसी, एयरकूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड, एसओएचसी इंजन दिया गया है। यह इंजन 6,500आरपीएम पर 47.5एचपी का पावर और 4,800आरपीएम पर 62.9एनएम टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है। कंपनी ने इस रेट्रो स्टाइल वाली बाइक में कई मॉडर्न फीचर्स दिए हैं। इसमें एलईडी हेडलाइट, स्लिपर क्लच और ड्यूल चैनल एबीएस फीचर्स मौजूद हैं। ब्रेकिंग की बात करें, तो बाइक के फ्रंट में 320एमएम डिस्क और रियर में 270एमएम डिस्क है। बाइक में 18-इंच की वील्ज हैं। राइडर की सेफ्टी के लिए बाइक में ड्यूल चैनल एबीएस भी दिया गया है। भारत में अभी सिर्फ स्ट्रीट वेरियंट ही लॉन्च किया गया है। जल्द ही कंपनी कैफे वेरियंट भी लॉन्च कर सकती है। इंटरनैशनल मार्केट में कावासाकी डब्ल्यू800 दो वेरियंट, स्ट्रीट और कैफे रेसर में उपलब्ध है। कैफे रेसर वेरियंट में हेडलाइट के चारों ओर
इकॉनमी
कावासाकी ने भारतीय बाजार में उतारी डब्ल्यू800, दाम 7.99 लाख रुपए