एयर इंडिया एक्सप्रेस को मार्च 2019 को समाप्त वित्त वर्ष में 169 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ। विमानों और कार्यबल के अधिकतम उपयोग से कंपनी को लाभ हुआ है। एयरलाइन ने कहा कि यह लगातार चौथा साल है जब कंपनी मुनाफे में रही है। अपेक्षाकृत सस्ती दर पर उड़ान सेवा देने वाली एयर इंडिया की इकाई को 2018-19 में 4,202 करोड़ रुपये की आय हुई। एक साल पहले यह 3,620 करोड़ रुपये थी। एयर इंडिया एक्सप्रेस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) के श्याम सुंदर ने कहा कि यह लाभ ऐसे समय हुआ है जब विमानन क्षेत्र के समक्ष कच्चे माल की ऊंची लागत समेत कई चुनौतियां हैं। इस दौरान अकेले ईंधन पर लागत करीब 35 प्रतिशत बढ़ी। उन्होंने कहा कि लाभ का मुख्य कारण विमानों, कार्यबल और अन्य संपत्ति का बेहतर उपयोग है।