पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा में पुलिस की एक गाड़ी को निशाना बनाकर किए गए विस्फोट में मंगलवार को दो पुलिसकर्मियों सहित पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं 38 अन्य लोग घायल हो गए हैं। पुलिस उप महानिरीक्षक अब्दुल रज्जाक चीमा के हवाले से जियो टीवी ने बताया कि यह विस्फोट नगर पुलिस थाना अंतर्गत बाचा खान चौक के पास खड़े पुलिस के वाहन के निकट हुआ। धमाके में पांच लोगों की मौत हो गई और 38 अन्य लोग घायल हो गए। बहरहाल अब तक किसी ने भी इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। चीमा ने कहा कि घायलों में अतिरिक्त थाना प्रभारी (एसएचओ) भी शामिल हैं। जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों और मृतकों को सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मरने वालों की संख्या की पुष्टि की।