YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

अमेरिकी सीमा पर अपने परिवारों से जुदा हुए 911 बच्चे

अमेरिकी सीमा पर अपने परिवारों से जुदा हुए 911 बच्चे

एक अमेरिकी समूह ने बताया कि सीमा पर बच्चों को उनके माता-पिता से अलग करने पर 2018 में न्यायाधीश द्वारा रोक लगाए जाने के बावजूद 900 से अधिक बच्चे ऐसे हैं, जिन्हें सीमा पर अपने परिवारों से जुदा कर दिया गया। परिवार से जुदा होने वाले हर पांच में से एक बच्चे की आयु पांच साल से कम हैं। अमेरिकन्स सिविल लिबरटीज यूनियन ने बताया कि 28 जून 2018 से इस साल 29 जून तक 911 बच्चे अपने परिवारों से अलग हुए हैं। इनमें 678 बच्चे ऐसे हैं, जिनके माता-पिता आपराधिक मामलों में आरोपी हैं। अन्य वजहों में किसी गिरोह से संबंध, अस्वस्थ होना या बच्चे की सुरक्षा संबंधी चिंताएं, अपुष्ट पारिवारिक संबंध या माता-पिता की बीमारी जैसी वजहें शामिल हैं। 
अमेरिकी समूह ने बताया कि परिवार से जुदा होने वाले हर पांच में से एक बच्चे की आयु पांच साल से कम हैं। इन बच्चों में बड़ी संख्या में शिशु भी शामिल हैं। गौरतलब है कि अमेरिकी डिस्ट्रिक्ट जज डाना साब्रॉ ने जून 2018 में आदेश दिया था कि सीमा पर बच्चों को परिवार से अलग करना रोका जाए। 

Related Posts