YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

भारत जाने वाले व्यापार प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे कोलोराडो के गवर्नर

भारत जाने वाले व्यापार प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे कोलोराडो के गवर्नर

कोलोराडो के गवर्नर जारेड पोलिस ने बताया कि वह अमेरिका से भारत जाने वाले एक उच्चस्तरीय व्यापार प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे। उन्होने कहा कि प्रतिनिधिमंडल अक्षय ऊर्जा, स्वच्छ प्रौद्योगिकी और गतिशीलता जैसे क्षेत्रों में भागीदारी की संभावनाओं का अध्ययन करेंगे। डेनवर में अमेरिका-भारत व्यापार परिषद द्वारा आयोजित कोलोराडो-इंडिया बिजनेस राउंडटेबल में पोलिस ने कहा कि व्यापार प्रतिनिधिमंडल मुंबई, बेंगलुरु और नई दिल्ली का दौरा करेगा। उन्होंने कहा कि कोलोराडो के प्रख्यात कॉरपोरेट अधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल अक्षय ऊर्जा, स्वच्छ प्रौद्योगिकी और गतिशीलता जैसे क्षेत्रों में भागीदारी के माध्यम से भारत के साथ व्यापार के विस्तार पर ध्यान केंद्रित करेगा। अमेरिका में भारत के राजदूत हर्षवर्धन श्रृंगला ने इस घोषणा का स्वागत करते हुए कहा सहकारी ऊर्जा सहयोग को समर्थन देने के लिए गुजरात और कोलोराडो के बीच अपनी तरह का पहला ऊर्जा संवाद सितंबर 2018 में हुआ था।

Related Posts