राजनीतिक हस्तक्षेप के कारण आईसीसी इवेंट्स में जिम्बाब्वे के भाग लेने पर प्रतिबंध लगने के बाद वहां के क्रिकेटर देश में इस खेल को बचाए रखने के लिए मुफ्त में भी खेलने को तैयार हैं। इन खिलाड़ियों ने अगामी टी20 क्वॉलिफायर्स में हिस्सा लेने के लिए प्रतिबद्धता दिखाई। महिला टी20 क्वॉलिफायर्स के मैच अगस्त में होंगे, जबकि पुरुषों के क्वॉलिफायर्स मुकाबले अक्टूबर में होंगे। टीम के एक वरिष्ठ खिलाड़ी ने कहा, 'हम मुफ्त में खेलेंगे। हमें जब तक उम्मीद नजर आयेगी तब तक हम खेलना जारी रखेंगे। हमारा अगला मुकाबला क्वॉलिफायर्स में होगा। हम मुफ्त में खेलेंगे।' जिम्बाब्वे ने अपनी पुरुष और महिला सीनियर टीम को पिछले दो महीने से कोई राशि नहीं दी है। इसके अलावा पुरुष टीम को हाल के नीदरलैंड्स और आयरलैंड दौरे की मैच फीस भी नहीं दी गई है। वहीं दूसरी ओर आईसीसी ने 'जिम्बाब्वे क्रिकेट में जारी राजनीतिक हस्तक्षेप को देखते हुए वहां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर प्राबंदी लगा दी है।