YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

डरहम से खेलेंगे हैंड्सकॉम्ब

डरहम से खेलेंगे हैंड्सकॉम्ब

एशेज सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं मिलने के कारण ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज  पीटर हैंड्सकॉम्ब अब इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलेंगे। हैंड्सकॉम्ब ने इस सत्र के लिए इंग्लिश क्लब डरहम से करार किया है। 28 वर्षीय हैंड्सकॉम्ब इंग्लिश क्लब के लिए सभी प्रारूपों में खेलेंगे। वहीं डरहम के निदेशक मार्कस नॉर्थ ने कहा, हम डरहम में बाकी बचे सत्र के लिए हैंड्सकॉम्ब को टीम में शामिल करके बहुत खुश हैं। हैंड्सकॉम्ब को सभी फॉर्मेट में खेलने के लिए जाना जाता है और हमें उनका स्वागत करके खुशी महसूस हो रही है। बाएं हाथ के बल्लेबाज शॉन मार्श के चोटिल होने पर हैंड्सकॉम्ब को इस महीने इंग्लैंड में हुए विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में शामिल किया गया था। उन्होंने सेमीफाइनल में 12 गेंदों पर केवल चार रन बनाए थे पर ऑस्ट्रेलिया यह मैच इंग्लैंड से हार कर बाहर हो गया था। हैंड्सकॉम्ब ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए कुल 16 टेस्ट, 22 वनडे और 2 टी20 मैच खेले हैं। उनके टेस्ट में 934, वनडे में 632 और टी20 में 33 रन बनाए थे। 

Related Posts