रॉबिन सिंह के बाद पूर्व सलामी बल्लेबाज लालचंद राजपूत ने भी भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच पद के लिए आवेदन किया है। वहीं बीसीसीआई ने भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री सहित मुख्य कोचिंग स्टाफ का कार्यकाल वेस्ट इंडीज दौरे तक के लिए बढ़ा दिया है। राजपूत अभी तक जिम्बाब्वे टीम की कोचिंग कर रहे थे पर राजनीति हस्तक्षेप के चलते अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने जिम्बाब्वे क्रिकेट को निलंबित कर दिया है ऐसे में राजपूत नये विकल्प तलाशने में लगे हैं। राजपूत कनाडा में खेली जा रही ग्लोबल टी20 लीग में विनिपेग हॉक्स के कोच भी बन सकते हैं। इस पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कहा , 'मैं ऐसी टीम इंडिया का कोच बनकर गर्व महसूस करूंगा जिसमें काफी प्रतिभा है। उसे बस सही दिशा दिए जाने की जरूरत है।' उन्होंने कहा, 'मुझे विभिन्न स्तरों पर 20 साल तक कोचिंग अनुभव है। मैं अकेला भारतीय कोच हूं जिसने जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान जैसी अंतरराष्ट्रीय टीमों को कोचिंग दी है।' राजपूत नैशनल क्रिकेट अकादमी, बेंगलुरू से सर्टिफाइड लेवल 3 कोच हैं। गौरतलब है कि महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जब भारतीय टीम ने साल 2007 में पहला आईसीसी विश्व टी20 विश्व कप जीता था तब वह टीम के मैनेजर थे।
स्पोर्ट्स
लालचंद राजपूत ने पेश की मुख्य कोच पद के लिए दावेदारी