YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

पृथ्वी साव डोपिंग में फंसे, 8 महीने के लिए सस्पेंड

पृथ्वी साव डोपिंग में फंसे, 8 महीने के लिए सस्पेंड

युवा क्रिकेटर पृथ्वी साव को डोपिंग का दोषी पाया गया है। उन्हें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 8 महीने के लिए सस्पेंड कर दिया है। वह 15 नवंबर, 2019 तक क्रिकेट से दूर रहेंगे। दरअसल, 8 महीने का समय मार्च 2019 से है। वेस्ट इंडीज के खिलाफ 2018 में 2 टेस्ट मैच खेलने वाले 19 वर्षीय साव रिपोर्टों के अनुसार अपने कूल्हे की चोट का उपचार करा रहे हैं। बीसीसीआई के अनुसार, उनका सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट के दौरान डोपिंग परीक्षण किया गया और उन्हें 'टरबुटैलाइनÓ के सेवन का दोषी पाया गया। साव के अलावा दो अन्य घरेलू खिलाडिय़ों विदर्भ के अक्षय दुलारवर और राजस्थान के दिव्य गजराज को भी क्रिकेट बोर्ड की डोपिंग रोधी संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया। साव को 8 महीने के लिए निलंबित किया गया है जो 16 मार्च 2019 से 15 नवंबर 2019 तक प्रभावी रहेगा। इसका मतलब है कि वह बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। 

Related Posts