YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

वेणुगोपाल ने संन्यास लिया

वेणुगोपाल ने संन्यास लिया

आंध्र प्रदेश के पूर्व कप्तान वेणुगोपाल राव ने खेल को अलविदा कह दिया है। वेणुगोपाल ने भारत के लिए 16 एकदिवसीय मैच खेले थे। वेणुगोपाल ने फर्स्ट क्लास मैचों में 7 हजार से ज्यादा रन बनाए थे। वहीं लिस्ट ए क्रिकेट में उनके नाम 4000 से ज्यादा रन थे। वेणुगोपाल साल 2000 में भारत को अंडर 19 विश्व कप टीम का हिस्सा भी रहे थे।
वेणुगोपाल ने इंडियन प्रीमियर लीग में भी 65 मैच खेले थे। वो डेक्कन चार्जर्स, दिल्ली डेयरडेविल्स और सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा रहे हैं। वो साल 2009 में खिताब जीतने वाली डेक्कन चार्जर्स टीम का हिस्सा थे। राव ने आईपीएल में तीन अर्धशतक लगाए और उनका स्ट्राइक रेट 117 रहा हालांकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनका बल्लेबाजी औसत महज 24.22 रहा। 
वेणुगोपाल ने अपने घरेलू क्रिकेट का करियर आंध्र प्रदेश के साथ शुरू किया। फर्स्ट क्लास में उनका औसत 50 से ज्यादा था जबकि लिस्ट ए में वो 40 से ज्यादा के औसत से रन बना रहे थे। दक्षिण जोन के लिए खेलते हुए उन्होंने इंग्लैंड ए टीम के खिलाफ 223 रनों की पारी खेली थी जिसकी बदौलत उनकी टीम ने 500 से ज्यादा के लक्ष्य को हासिल किया था। 

Related Posts