एपल का मुनाफा अप्रैल-जून में 13 फीसदी घटकर 10.04 अरब डॉलर (69,276 करोड़ रुपए) रह गया। पिछले साल जून तिमाही में 11.5 अरब डॉलर का प्रॉफिट हुआ था। फ्लैगशिप प्रोडक्ट आईफोन की बिक्री में 12 फीसदी गिरावट की वजह से मुनाफा कम हुआ है। इस साल अप्रैल-जून तिमाही में एपल को आईफोन की बिक्री से 25.99 अरब डॉलर (1.79 लाख करोड़ रुपए) का रेवेन्यू मिला। पिछले साल अप्रैल-जून में 29.47 अरब डॉलर था। कंपनी ने तिमाही नतीजे घोषित किए। एपल का कुल रेवेन्यू 1 फीसदी बढ़कर 53.8 अरब डॉलर (4 लाख करोड़ रुपए) रहा है। 2018 की अप्रैल-जून तिमाही में 53.2 अरब डॉलर था। कुल रेवेन्यू में आईफोन की हिस्सेदारी 48.3 फीसदी रही। 2012 के बाद पहली बार ऐसा हुआ है कि एपल के रेवेन्यू में आईफोन का शेयर 50 फीसदी से कम रहा।