YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

एपल का मुनाफा जून तिमाही में 13 प्रतिशत गिरा

एपल का मुनाफा जून तिमाही में 13 प्रतिशत गिरा

लग्जरी स्मार्टफोन एवं गैजेट बनाने वाली अमेरिकी कंपनी एपल का शुद्ध मुनाफा जून तिमाही में 13 प्रतिशत गिरकर 10 अरब डॉलर पर आ गया। इस दौरान कंपनी का राजस्व एक प्रतिशत बढ़कर 53.80 अरब डॉलर पर पहुंच गया। यह विश्लेषकों के अनुमान से बेहतर राजस्व है। वहीं सेवा क्षेत्र में अच्छी वृद्धि के कारण कंपनी के आईकोनिक ब्रांड आईफोन की बिक्री में गिरावट से पड़े प्रभाव को बेअसर करने में सफल रही है। एपल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टिम कुक ने कहा,यह हमारे लिये सबसे बेहतर जून तिमाही है। इस तिमाही में सेवा क्षेत्र से रिकॉर्ड राजस्व, वियरेबल डिवाइस श्रेणी में वृद्धि में सुधार,आईपैड और मैक का मजबूत प्रदर्शन तथा आईफोन के ट्रेंड में सुधार देखने को मिला है। कंपनी ने अब अपने दमदार स्मार्टफोन आईफोन की बिक्री का आंकड़ा देना बंद कर दिया है। आईफोन लंबे समय तक कंपनी के लिए कमाई का मुख्य जरिया रहा है। हालांकि आईफोन से प्राप्त राजस्व 12 प्रतिशत गिरकर 26 अरब डॉलर पर आ गया। इसके बाद स्मार्टफोन बाजार में जानकारों को यह अनुमान है कि कंपनी इस साल नया मॉडल पेश कर आईफोन की बिक्री में सुधार लाने की कोशिश कर सकती है। सेवा क्षेत्र से कंपनी का राजस्व पिछले साल की जून तिमाही के 10 अरब डॉलर की तुलना में बढ़कर 11.50 अरब डॉलर पर पहुंच गया। कंपनी ने कहा कि सितंबर तिमाही में 61 अरब डॉलर से 64 अरब डॉलर के बीच राजस्व का अनुमान है।

Related Posts