YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

कप्तान होने के कारण कोच चयन पर बोल सकते हैं विराट : गांगुली

कप्तान होने के कारण कोच चयन पर बोल सकते हैं विराट : गांगुली

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली का कहना है कि कप्तान होने के कारण् विराट कोहली कोच चयन प्रक्रिया पर अपनी राय दे सकते हैं। विराट ने हाल ही में कहा था कि अगर रवि शास्त्री ही कोच रहें तो ज्यादा अच्छा रहेगा। शास्त्री का कार्यकाल इस वेस्ट इंडीज दौरे तक ही है। गांगुली ने कहा, ‘ विराट कप्तान हैं। उनका इस मामले पर बोलने का पूरा अधिकार है।’
गौरतलब है कि गांगुली उस क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) का हिस्सा थे जिसने 2017 में शास्त्री को मुख्य कोच बनाया था। उसके अन्य सदस्य सचिन तेंडुलकर और वीवीएस लक्ष्मण थे। वहीं इस बार सीएसी में कपिल देव, अंशुमन गायकवाड़ ओर शांता रंगास्वामी शामिल हैं जो कोच का चयन करेंगे। आवेदन भरने की अंतिम तिथि मंगलवार को समाप्त हो गई थी और शास्त्री को चयन प्रक्रिया में अपने आप ही प्रवेश मिल गया। कपिल की अगुआई वाली समिति ने दिसंबर में भारतीय महिला कोच डब्ल्यू वी रमन का चयन किया था। 

Related Posts