YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

शेयर बाजार में लाल निशान पर हुए बंद, सेंसेक्स ने 400 अंकों से ज्यादा का गोता लगाया पांच माह के निचले स्तर पर आया निफ्टी

शेयर बाजार में लाल निशान पर हुए बंद, सेंसेक्स ने 400 अंकों से ज्यादा का गोता लगाया  पांच माह के निचले स्तर पर आया निफ्टी

मुंबई शेयर बाजार में गुरुवार का दिन गिरावट के नाम रहा। जहां शेयर बाजार में निफ्टी 11,000 से नीचे फिसल गया, वहीं सेंसेक्स ने 400 अंकों से ज्यादा का गोता भी लगाया है। इस गिरावट के साथ ही बाजार 5 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया। गुरुवार के कारोबार में कंज्यूमर ड्यूरेबल्स को छोड़कर सभी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं। निफ्टी गुरुवार को 5 मार्च 2019 के बाद 11000 के नीचे आ गया है।
शेयर बाजार को गुरुवार को छोटे और मझौले शेयरों से भी कोई सहारा नहीं मिला। जिसके कारण ही बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.78 फीसदी टूटकर 13540 के नीचे आ गया है। वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.05 फीसदी गिरकर बंद हुआ है। तेल-गैस शेयरों में भी गुरुवार को बिकवाली देखने को मिली। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स करीब 0.5 फीसदी गिरकर बंद हुआ है। गुरुवार को बैंकिंग शेयरों पर भी बिकवाली का भारी दबाव रहा। जिसके चलते बैंक निफ्टी 1.6 फीसदी टूटकर 28415 के नीचे बंद हुआ है। निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स गुरुवार को करीब 2.7 फीसदी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स 1.25 फीसदी कमजोरी के साथ बंद हुए हैं।
गुरुवार के कारोबार में ऑटो इंडेक्स को छोड़कर निफ्टी के सभी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं। निफ्टी का ऑटो इंडेक्स 0.03फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है। जबकि निफ्टी के आईटी इंडेक्स में 1.81 फीसदी,फार्मा इंडेक्स में 1.27 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 3.15 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स में 0.48 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स में 1.05 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। कारोबार के अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स 462.80 अंक यानी 1.23 फीसदी की कमजोरी के साथ 37,018.32 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 105.40 अंक यानी 1.24 फीसदी की कमजोरी के साथ 10,980 के स्तर पर बंद हुआ है। 
स्मॉल-मिडकैप शेयरों में गिरावट
गुरुवार के कारोबार में दिग्गज शेयरों के साथ स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.10 फीसदी और मिडकैप इंडेक्स 0.86 फीसदी गिरकर बंद हुआ है।
बैंकिंग शेयरों में गिरावट
बैंक और आईटी शेयरों में भी गुरुवार को गिरावट देखने को मिली। निफ्टी के आईटी इंडेक्स में 1.84 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बैंक निफ्टी इंडेक्स 424 अंक गिरकर 28367 के स्तर पर बंद हुआ है। गुरुवार को मेटल, रियल्टी में गिरावट देखने को मिली। निफ्टी का मेटल इंडेक्स 3.13 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 1.08 फीसदी की गिरावट पर बंद हुए है।
टॉप गेनर्स
भारती इंफ्राटेल, मारुति सुजुकी, विप्रो, पावर ग्रिड कॉर्प, बजाज ऑटो, हीरो मोटोकॉर्प, रिलायंस
टॉप लूजर्स
वेदांता, जेएसडब्ल्यू स्टील, एसबीआई, टाटा मोटर्स, भारती एयरटेल, टाटा स्टील

Related Posts