सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट की है। रोहित ने इस तस्वीर के साथ लिखा, ‘मैं केवल अपनी टीम के लिए ही नहीं खेलता बल्कि मैं अपने देश के लिए खेलता हूं।’ इससे पहले कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच मतभेद हैं जिनको रोहित ने आधारहीन बातें बताया है। इससे पहले टीम की अमेरिका रवानगी से पहले कोहली ने कहा था कि लोग आधारहीन बातें कर रहे हैं और उनके तथा रोहित के बीच सब कुछ ठीक है। वहीं कोच रवि शास्त्री ने भी मतभेद की खबरों को खारिज किया था। अब रोहित ने भी तस्वीर पोस्ट करके एक संदेश दिया है। उनके इस ट्वीट पर प्रशंसक भी कॉमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'आपने बहुत सही बात कही, आप पर गर्व है।'