वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कोच फ्लायड रीफर ने कहा है कि उनकी टीम भारत के खिलाफ शनिवार से शुरु हो रही टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन करेंगी। इंडीज कोच ने कहा कि अनुभवी खिलाड़ियों कीरोन पोलार्ड और सुनील नारायण की वापसी से उनकी टीम मजबूत हुई है और वह भारत को कड़ी टक्कर देने तैयार है। रीफर ने कहा कि उनकी टीम में युवाओं के साथ ही अनुभवी खिलाड़ी भी हैं जिससे उसका संतुलन बना हुआ है। ऐसे में इस सप्ताह प्रशंसकों को रोमांचक क्रिकेट देखने को मिलेगा। टीम के कप्तान कार्लोस ब्रेथवेट को टी20 प्रारूप का काफी अनुभव है। उन्होंने कहा कि हमारे पास खारी पियरे के रूप में युवा स्पिनर है जो पिछले साल भारत में खेला था। वह अच्छा फील्डर भी है। एंथोनी ब्रेंबल शानदार प्रथम श्रेणी क्रिकेटर है और गयाना के लिये उसका प्रदर्शन अच्छा रहा है। अब वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी अपने को साबित करना चाहेगा। वेस्टइंडीज की टी20 टीम हालात के अनुकूल ढलने के लिये पहले ही फ्लोरिडा पहुंच गई थी।