YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

पांच फर्मों ने 281 करोड़ के फर्जी ‎बिल जारी ‎किए

पांच फर्मों ने 281 करोड़ के फर्जी ‎बिल जारी ‎किए

वाणिज्यिक कर विभाग ने प्रदेश में 265 फर्जी कंपनी बनाकर 1150 करोड़ की फर्जी बिलिंग का खुलासा किया है। इसमें 183 करोड़ की टैक्स चोरी पकड़ी है। इंदौर की भी दर्जनभर फर्में इसमें उलझ गई हैं। पांच फर्मों ने कुछ महीनों में 281 करोड़ के फर्जी बिल जारी किए। इसमें ग्रीन इंडिया कमोडिटी द्वारा 107 करोड़ की बिलिंग कर बोगस टर्न ओवर दिखाने, सीजेएमजे कमर्शियल कंपनी द्वारा 48 करोड़, बीएमएस ट्रेडिंग कॉर्पोरेशन द्वारा 46 करोड़, एमसीजे कमर्शियल कंपनी द्वारा 45 करोड़ और मित्तल ट्रेडर्स द्वारा 35 करोड़ की बिलिंग करना पाया गया। विभाग इन फर्मों के पूरे रिटर्न खंगालकर जांच कर रहा है कि फर्जी बिलिंग किन-किन कंपनियों को हुई थी? किस-किस ने इनपुट टैक्स क्रेडिट लेकर टैक्स चोरी की?

Related Posts