देश के प्रतिष्ठित बैंक पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दर में कटौती की है। बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) पर ब्याज दर में 0.50 फीसदी तक की कटौती कर दी है। पीएनबी की यह नई ब्याज दर बीते 1 अगस्त से लागू हो चुकी है। बैंक की वेबसाइट के मुताबिक 7 से 14 दिन और 15-29 दिन की मैच्योरिटी अवधि के लिए ब्याज दर 5 फीसदी कर दी गई है। इससे पहले इस अवधि के लिए ब्याज दर 5.50 फीसदी थी। वहीं सीनियर सिटीजन के लिए इस अवधि की ब्याज दर 5.50 फीसदी कर दी गई। यह ब्याज दर 2 करोड़ रुपए तक के निवेश पर लागू होगा। हालांकि, बैंक ने 3-5 साल की अवधि वाली फिक्सड डिपॉजिट पर दरें बढ़ा दी है। अब आम ग्राहकों को एफडी पर 6.25 फीसदी के मुकाबले 6.50 फीसदी ब्याज मिलेगा। वहीं, सीनियर सिटीजन को 6.75 फीसदी की जगह अब 7 फीसदी ब्याज मिलेगा।
बता दें कि इससे पहले देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने जमा पर मिलने वाले ब्याज को भी कम कर दिया है। एसबीआई की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि जमा पर मिलने वाले ब्याज की दरों की 50-75 आधार अंक की कमी की गई है। वहीं लंबे समय के लिए जमा वाली स्कीम में आम ग्राहकों को मिलने वाले ब्याज में 20 आधार अंक की कटौती की गई है। 2 करोड़ और उससे अधिक राशि जमा करने पर भी अब पहले के मुकाबले कम ब्याज मिलेंगे।
इकॉनमी
पीएनबी ने 0.50 फीसदी तक की फिक्स जमा दरों में कटौती