विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा की नौ महीने बाद मैदान पर वापसी हो रही है। साहा को सैयद मुश्ताक अली टी-20 घरेलू टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यीय बंगाल की टीम में शामिल किया गया है। साहा ने अपनी वापसी पर कहा, "मेरे लिए यह सत्र की शुरुआत की तरह है।" साहा को पिछले साल 25 मई को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते समय कंधे में चोट लग गई थी।
साहा के टीम से बाहर होने के बाद शामिल किये गये युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने राष्ट्रीय टीम में जगह पक्की कर ली है। साहा ने कहा, "मैं कभी चयन के बारे में सोचकर क्रिकेट नहीं खेलता हूं.। यह मेरे हाथ में नहीं है। मेरा ध्यान उन चीजों पर है जिस पर मेरा नियंत्रण है। मैं उन अवसरों को पूरी तरह भुनाने की कोशिश कर रहा हूं जो मेरे हाथ में है।" भारत को अगला टेस्ट मैच एकदिवसीय विश्व कप के बाद जुलाई में वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की श्रंखला में खेलना है। इसमें साहा को अवसर मिल सकता है। विश्व कप के लिए पहले ही संभावित खिलाड़ियों का चयन हो गया है।
स्पोर्ट्स
साहा नौ महीने बाद मुश्ताक अली टी-20 से वापसी कर रहे