YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

अकरम को बनायें कोच : मियांदाद

अकरम को बनायें कोच : मियांदाद

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद ने कहा कि पू्र्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम को टीम को कोच बनाया जाना चाहिये। मियांदाद ने कहा कि जब दूसरे देशों के खिलाड़ी अकरम के टिप्स से फायदा उठा सकते हैं तो पाकिस्तान के खिलाड़ी क्यों न उठायें। साथ ही कहा कि विदेशी कोच टीम के लिए लाभदायक नहीं है क्योंकि हमारे खिलाड़ियों को संवाद में दिक्कतें आती हैं जबकि देशी कोच होने से खिलाड़ी अन्हें आने वाली दिक्कते आसानी से बता सकते है। मियांदाद ने साथ ही कहा कि विदेशी कोच तकनीक पर अधिक निर्भर करते हैं। ये तरीका उभरते क्रिकेटरों के लिए तो काम कर सकता है पर सीनियर लेवल पर आपको ऐसे कोच की जरूरत है जो मैदान पर ट्रेनिंग के दौरान खिलाड़ियों की कमजोरियों को दूर करने में मदद कर सके। अकरम से दुनियाभर के क्रिकेटर गेंदबाजी के गुर सीखते हैं। विश्वकप 2019 के बाद से पाकिस्तान क्रिकेट टीम में बदलाव का दौर जारी है। विश्व कप में टीम के प्रदर्शन को लेकर 2 अगस्त को समीक्षा बैठक होनी है हालांकि खबरें थीं कि टीम के कोच मिकी आर्थर अपनी जगह बचाए रख सकते हैं, लेकिन अब पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ने महान गेंदबाज वसीम अकरम को टीम के मुख्य कोच के लिए सबसे सही दावेदार बताया है। 
मियांदाद ने घरेलू कोच के विचार का मजबूती से समर्थन करते हुए कहा कि इस पद के लिए अकरम का नाम सबसे सही है। मियांदाद ने कहा कि वसीम अकरम के लिए टिप्स बहुत कारगर हैं. ऐसे में जबकि दूसरे देश के खिलाड़ी उनसे बात कर सुझाव मांग रहे हैं तो हम क्यों‌ नहीं अपने पूर्व क्रिकेटरों को ये जिम्मेदारी नहीं दे सकते? टीम के वर्तमान कोच मिकी आर्थर की अगुआई में टीम वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल तक में जगह नहीं बना सकी। इतना ही नहीं, आर्थर के कोच रहते टीम कई टूर्नामेंट हार गई। मियांदाद ने कहा कि अगर आपके पास विशेषज्ञों की कमी है तो फिर विदेशी कोच रखने का विचार बुरा नहीं है, लेकिन अगर आपके देश में अच्छे पूर्व खिलाड़ी हैं तो फिर उन्हें जिम्मेदारी दी जानी चाहिए।

Related Posts