इंग्लैंड की काउंटी टीम वारविकशायर के अनुभवी बल्लेबाज इयान बेल बाएं घुटने में लगी चोट के कारण इस सत्र से बाहर हो गये हैं। पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में बेल को पैर में चोट लगी थी और वे वापसी करने का प्रयास कर रहे थे, पर लंकाशायर के खिलाफ हुए सेकेंड 11 चैम्पियनशिप मैच में उन्हें घुटने में दर्द हुआ था। वारविकशायर के खेल निदेशक पॉल फारबेस ने कहा कि बेल को कई इंजेक्शन की जरूरत पड़ी जिसके कारण वह छह से आठ सप्ताह के लिए बाहर रहेंगे। इसका मतलब वे इस सत्र में अब एक भी मुकाबला नहीं खेल पाएंगे। फारबेस ने कहा कि यह हमारे और बेल के लिए बहुत दुखद है। वे टीम में वापसी करने के बेहद करीब थे और चोटिल हो गए। पिछले कुछ दिनों से हमारी मेडिकल टीम उनकी स्थिति पर नजर बनाए हुए थी और हमें लंदन स्थित स्पोट्र्स इंजरी विशेषज्ञ से भी मदद मिल रही थीबेल ने पिछले साल 1027 रन बनाकर वारविकशायर को पहली डिविजन में पहुंचाया था। 37 वर्षीय बेल के 118 टेस्ट में 7727, 161 वनडे में 5416 और 8 टी20 मैच में 188 रन हैं।