यूएस-चीन के बीच चल रहे व्यापार युद्ध के कारण कारोबारी सप्ताह के आखिर में अमेरिकी बाजार में गिरावट आई। चीन के साथ व्यापार युद्ध की वजह से अमेरिकी बाजार के लिए शुक्रवार को समाप्त हुआ कारोबारी सप्ताह 2019 का सबसे खराब हफ्ता रहा। इससे पहले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने घोषणा की थी कि 1 सितंबर से अमेरिका 300 अरब डॉलर के चीन के सामनों के निर्यात पर अतिरिक्त 10 फीसदी टैरिफ लगायेगा। उनकी इस घोषणा से निवेशकों में और घबराहट है। शुक्रवार को डॉव जोंस 98.41 अंक की गिरावट के साथ 26,485.01 पर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक कंपोजिट 107.04 अंक फिसलकर 8,004.07 पर बंद हुआ। साथ ही एसएंडपी 500 21.51 अंक की कमजोरी के साथ 2,932.05 पर बंद हुआ।