बल्लेबाज हनुमा विहारी के नाम प्रथम श्रेणी क्रिकेट में कई रिकार्ड हैं पर ईरानी कप में पिछले तीन साल में लगातार शतक लगाने वाले वह एकमात्र खिलाड़ी हैं। हनुमा विहारी ने पिछले साल भी ईरानी कप में शतक बनाया था। हनुमा विहारी ने तब विदर्भ के खिलाफ 183 रन की पारी खेली थी। इस तरह वे भारतीय इतिहास के पहले बल्लेबाज बन गए हैं, जिसने ईरानी कप में लगातार तीन शतक बनाए हैं। 25 साल के हनुमा विहारी ने पिछले साल ही टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया है। वे अब तक चार टेस्ट मैच खेल चुके हैं। उन्होंने इन मैचों में 167 रन बनाए हैं और पांच विकेट भी लिए हैं। वैसे तो वे मध्य क्रम के बल्लेबाज हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्होंने पारी की शुरुआत भी की थी। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनका औसत 57.52 और लिस्ट-ए क्रिकेट में 46.60 है। जो यह बताता है कि वे कितने भरोसमंद क्रिकेटर हैं।